नई दिल्ली, जून 11 -- ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच बुधवार से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2023-25 का फाइनल खेला जा रहा है। दोनों टीमों की लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर टक्कर हो रही है। ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का खाता नहीं खुला। वह 20 गेंद खेलने के बाद शून्य पर आउट हुए। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ तेज गेंदबाज कगिसो राबाड ने सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर बेडिंगहम को कैच कराया। यह शून्य उस्मान के लिए 'नासूर' बन गया है। उन्होंने दो शर्मनाक क्लब में एंट्री की है। एक क्लब में भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी विराजमान हैं। दरअसल, उस्मान टेस्ट में सबसे ज्यादा गेंदों का सामना करने के बाद शून्य पर आउट होने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के सैमी जोन्स 1888 में इंग्लैंड...