नई दिल्ली, जून 20 -- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने संकेत दिए थे कि उनकी टीम को बदलाव की जरूरत है। इस कड़ी में सबसे पहली गाज टीम के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन पर गिरी है। वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया WTC 2025-27 के नए चक्र का आगाज 25 जून से करेगा। तीन मैच की इस सीरीज का पहला मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। इस मैच की प्लेइंग XI में लाबुशेन को जगह नहीं मिली है। वहीं WTC फाइनल में लगी चोट के चलते स्टीव स्मिथ भी बाहर हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसकी पुष्टि की। यह भी पढ़ें- 3-1 से...सचिन की IND vs ENG सीरीज को लेकर भविष्यवाणी, बताया कौन जीतेगा लैबुशेन का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन पिछले कुछ समय से खराब रहा है। 2023 में उनका औसत सिर्फ 34.91 था और 202...