नई दिल्ली, जून 18 -- साउथ अफ्रीका ने हाल ही में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का खिताब जीता है। साउथ अफ्रीका ने डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से रौंदा। डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद आईसीसी ने बुधवार को टेस्ट प्लेयर्स की ताजा रैंकिग जारी की है। साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर एडेन मार्करम को टेस्ट रैंकिंग में डबल फायदा हुआ है। वह बल्लेबाजों की सूची में सात पायदान ऊपर चढ़कर 11वें पर पहुंच गए हैं। उन्होंने फाइनल में 207 गेंदों में 136 रनों की यादगार पारी खेली थी। 30 वर्षीय मार्करम ने दो विकेट भी चटाए थे। उन्होंने टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में 44 स्थानों की लंबी छलांग लगाई है। मार्करम फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। वहीं, खिताबी मुकाबले में 9 विकेट लेने वाले साउथ अफ्रीका के धाकड़ तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा दूसरे स्थान पर बरकरार हैं।...