नई दिल्ली, जनवरी 28 -- आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 की शुरुआत साल 2019 में हुई थी। इसके बाद से अब तक दो फाइनल इसके हो चुके हैं और जून में तीसरा फाइनल होना है, लेकिन पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में तो छोड़िए उसके आसपास भी नहीं पहुंची है। पाकिस्तान टीम की बेस्ट परफॉर्मेंस 2019-21 की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल में आई थी, जब पाकिस्तान की टीम पांचवें स्थान पर रही थी। इसके बाद से टीम का ग्राफ गिरता चला गया है। उसके बारे में जान लीजिए कि कैसा प्रदर्शन पाकिस्तान का WTC चक्रों में रहा है। बात 2019-2021 की WTC की करें तो पाकिस्तान ने उस साइकिल में कुल 12 मैच खेले थे, जिसमें से सिर्फ 4 मुकाबले ही जीते थे। टीम को 5 मैचों में हार मिली थी, जबकि 3 मुकाबले ड्रॉ रहे थे। उन दो सालों में पाकिस्तान ने तीन टेस्ट सीरीज जीती थीं...