नई दिल्ली, जुलाई 3 -- बर्मिंघम में जारी इंडिया वर्सेस इंग्लैंड दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 310 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। क्रीज पर शुभमन गिल 114 तो रवींद्र जडेजा 41 रन बनाकर मौजूद हैं। गिल का यह इस सीरीज में बैक टू बैक दूसरा और करियर का 7वां शतक है। बात वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की करें तो गिल 7 शतकों के साथ सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। यह भी पढ़ें- गिल के पास 'गोल्डन चांस', क्या बर्मिंघम में सबसे बड़ी पारी खेल रचेंगे इतिहास? WTC के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले भारतीयों में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा टॉप पर हैं। रोहित शर्मा ने इस चैंपियन...