नई दिल्ली, जनवरी 16 -- WPL 2026 Updated Points Table: हरलीन देओल की मैच जिताऊ अर्धशतकीय पारी के दम पर यूपी वॉरियर्स ने डब्ल्यूपीएल 2026 पॉइंट्स टेबल में जीत का खाता खोला। गुरुवार, 15 जनवरी को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मुकाबले में यूपी ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। यूपी की जीत में अहम भूमिका हरलीन देओल ने निभाई, जिन्हें पिछले मैच में रिटायर्ड आउट कर वापस बुलाया गया था। हरलीन ने इस बार 39 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 64 रनों की नाबाद पारी खेली। मुंबई ने यूपी के सामने 161 रनों का टारगेट रखा था, इस स्कोर को यूपी ने 11 गेंदें शेष रहते आसानी से हासिल कर लिया। हरलीन को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। यह भी पढ़ें- 'रिटायर्ड आउट' होने वाली हरलीन देओल बनीं मैच विनर, 24 घंटे में खुद पलटी किस्मत यूपी वॉरियर्स की इस जीत से WPL 2026 पॉइंट्...