नई दिल्ली, जनवरी 15 -- WPL 2026 Points Table: वुमेंस प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल के चौथे सीजन के सात मैच अब तक खेले जा चुके हैं। 3 टीमों ने 2-2 मुकाबले जीत लिए हैं, जबकि एक टीम ने एक मैच जीता है और एक टीम अभी भी खाली हाथ है। दिल्ली कैपिटल्स का खाता बुधवार 14 जनवरी को खुला, जेमिमा रोड्रिग्स की कप्तानी वाली टीम ने यूपी वॉरियर्स को हराया। यूपी वॉरियर्स को सीजन की तीसरी लगातार हार मिली है। यूपी की टीम का खाता अभी तक नहीं खुल सका है, जो कि आगे चलकर चिंता का कारण बन सकता है। 8-8 लीग मैच ही सभी टीमों को खेलने हैं और इनमें से 3 मैच यूपी की टीम हार चुकी है। डब्ल्यूपीएल 2026 की पॉइंट्स टेबल की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी टॉप पर है, जिसके खाते में 4 अंक हैं। इतने ही अंक मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के खाते में भी हैं, लेकिन ...