नई दिल्ली, जनवरी 11 -- WPL 2026 Updated Points Table: वुमेंस प्रीमियर लीग 2026 का आगाज धमाकेदार रहा। पहले तीन मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में तगड़ी उथल-पुथल देखने को मिली है। सीजन का पहला मैच जीतने वाली स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु तीसरे पायदान पर खिसक गई है। वहीं सीजन ओपनर हारने के बावजूद हरमनप्रीत कौर की मुंबई इंडियंस पहले नंबर पर पहुंच गई है। जी हां, MI ने लगातार दो दिन में दो मैच खेले। आरसीबी के खिलाफ भले ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा हो, मगर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने धमाकेदार जीत दर्ज कर नंबर-1 का ताज अपने नाम कर लिया है। वहीं दूसरे पायदान पर गुजरात जाएंट्स है। यह भी पढ़ें- रो-को हैं धूम मचाने के लिए तैयार, जानें IND vs NZ वनडे सीरीज कैसे देखें लाइव शनिवार, 10 जनवरी को WPL का पहला डबल हेडर खेला गया। पहल...