नई दिल्ली, जनवरी 25 -- WPL 2026 Playoffs Scenario- जेमिमा रोड्रिग्स की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को डब्ल्यूपीएल 2026 के 15वें मुकाबले में हराकर ना सिर्फ आरसीबी को सीजन की पहली हार का स्वाद चखाया है, बल्कि WPL प्लेऑफ की रेस में रोमांच का तड़का भी लगाया है। दिल्ली कैपिटल्स आरसीबी पर इस जीत के साथ WPL पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में पहुंच गई है। डीसी की यह 6 मैचों में तीसरी जीत है। गुजरात जाएंट्स भी 3 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है, मगर बेहतर नेट रन रेट होने की वजह से दिल्ली कैपिटल्स उनसे आगे हैं। बता दें, WPL प्लेऑफ के लिए 5 में से 3 टीमें क्वालीफाई करेगी। टेबल टॉपर को सीधा फाइनल का टिकट मिलेगा, वहीं दूसरे और तीसरे पायदान पर रहने वाली टीमें एलिमिनेटर खेलेगी। यह भी पढ़ें- रूट ने तोड़ा स्मिथ का रिकॉर्ड,...