नई दिल्ली, जनवरी 9 -- MI vs RCB WPL 2026 Live Streaming: वुमेंस प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल 2026 का आगाज आज यानी शुक्रवार, 9 जनवरी से होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। मुंबई की नजरें अपना चौथे खिताब पर होगी। वहीं स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली आरसीबी अपना दूसरा टाइटल जीतना चाहेगी। इस बार यूपी और दिल्ली के कप्तान भी बदले हैं। यूपी की कप्तानी मेग लैनिंग करती हुई नजर आएगी, वहीं दिल्ली की टीम को जेमिमा रोड्रिग्स लीड करेगी। वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप से पहले खिलाड़ियों के पास WPL के पांचवें सीजन में अपनी चमक बिखरने का मौका है। WPL 2026 का फाइनल 5 फरवरी को खेला जाएगा। आईए एक नजर टूर्नामेंट से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर डालते हैं- बांग्लादेश यह भी पढ़ें- बांग्लादेश की...