नई दिल्ली, जनवरी 5 -- WPL 2026 Captains: वुमेंस प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल का चौथा सीजन 9 जनवरी से शुरू हो रहा है। इससे पहले सभी टीमों के कप्तानों के नाम का खुलासा हो गया है। इस बार कप्तानी करते हुए कुछ अलग चेहरे भी नजर आएंगे। इसके अलावा एक कप्तान ऐसी भी है, जो पिछले सीजन में किसी अन्य टीम की कप्तानी करती नजर आई थी, लेकिन इस बार एक अलग टीम की कप्तान के तौर पर नजर आएगी। दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्ज ने अपने पत्ते खोल दिए हैं और नए सीजन से पहले नए कप्तानों के नाम की घोषणा कर दी है। सबसे पहले बात मुंबई इंडियंस की करते हैं, जो मौजूदा चैंपियन के साथ-साथ सबसे सफल टीम है, क्योंकि तीन में से दो टाइटल इसी टीम ने जीते हैं। मुंबई इंडियंस की कप्तान इस बार भी हरमनप्रीत कौर होंगी। वहीं, 2024 में डबल्यूपीएल का खिताब जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगल...