नई दिल्ली, जनवरी 27 -- WPL 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी की टीम को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। भले ही टीम प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई कर चुकी है और इस समय पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर है, लेकिन कप्तान स्मृति मंधाना अपनी टीम की पिछले दो मैचों की परफॉर्मेंस से खुश नहीं हैं। स्मृति मंधाना ने लगातार मिली दूसरी हार की वजह बताई। उन्होंने ऋचा घोष की तारीफ की, जिन्होंने ताबड़तोड़ 90 रन उनकी टीम के लिए बनाए, लेकिन ये पारी याद नहीं रखी जाएगी, क्योंकि ये हार में आई है। मुंबई की बल्लेबाज नैट स्कीवर ब्रंट ने दमदार शतक जड़ा था। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में स्मृति मंधाना ने कहा, "ऋचा घोष की बहुत शानदार इनिंग्स। मेरा मतलब है, इसे देखना वाकई मजेदार था। नडीन का भी अच्छा योगदान था, लेकिन हां, मुझे लगता है, बेशक, जब आप हारते हैं, त...