नई दिल्ली, मार्च 2 -- WPL 2025 Points Table की बात करें तो इस समय दिल्ली कैपिटल्स शीर्ष पर है। इतना ही नहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने वुमेंस प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल 2025 के प्लेऑफ्स के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है। हालांकि, जब तक सभी लीग मैचों का आयोजन नहीं हो जाता, तब तक ये नहीं कहा जा सकता कि दिल्ली कैपिटल्स सीधे फाइनल खेलेगी या फिर एलिमिनेटर मैच में किसी टीम से भिड़ेगी। दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अपने पिछले मैच में हराया और प्लेऑफ का टिकट हासिल किया। दिल्ली कैपिटल्स के खाते में इस समय 7 मैचों के बाद 10 अंक हैं। टीम 7 में से सिर्फ दो ही मुकाबले हारी और पांच मैच जीतने में सफल रही है। नेट रन रेट भी दिल्ली का प्लस (0.482) में है। दूसरे नंबर पर पॉइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस है, जिसने 5 में से तीन मुकाबले जीते हैं। मुंबई के ख...