नई दिल्ली, फरवरी 18 -- वुमेंस प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल 2025 के दूसरे ही मैच में एक कॉन्ट्रोवर्सी देखने को मिली। ये कॉन्ट्रोवर्सी रन आउट से जुड़ी हुई थी, जिसका नुकसान मुंबई इंडियंस को झेलना पड़ा था। उस मैच में थर्ड अंपायर की चूक के कारण तीन फैसले दिल्ली कैपिटल्स के पक्ष में गए थे। ऐसे में अब इस नियम में एक बड़ा बदलाव किया गया है। ये बदलाव दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मैच में आए कुछ विवादस्पद फैसलों के बाद हुआ है। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार, वुमेंस प्रीमियर लीग ने टीमों को सूचित किया है कि अंपायर रन-आउट और स्टंपिंग को तभी विकेट मानेंगे जब एलईडी बेल पूरी तरह से हट जाएंगी। यह संशोधन पहले की खेल स्थिति से अलग है, जिसमें बेल के जलते ही स्टंप को ब्रोकन मान लिया जाता था। हालांकि, नए नियमों के अनुसार ऐसा नहीं होगा। बेल्स के हट...