नई दिल्ली, मार्च 16 -- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की हरफनमौला एलिस पैरी को डब्ल्यूपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले के बाद एक ऐसा गिफ्ट मिला है जो उन्हें पूरी जिंदगी याद रहेगा। TATA ने उन्हें एमआई वर्सेस आरसीबी मुकाबले के बाद एक टूटा हुआ कांच गिफ्ट किया है। यह वही गाड़ी कांच है जिसे एलिस पैरी ने अपने धमाकेदार शॉट के साथ तोड़ा था। बता दें, वुमेंस प्रीमियर लीग के 11वें मुकाबले के दौरान एलिस पैरी ने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ एक ऐसा छक्का लगाया था जो सीधा बाउंड्री के बाहर खड़ी गाड़ी पर जाकर लगा था। सुनील गावस्कर की बीसीसीआई को सलाह, अगर ऐसा हुआ तो 'रणजी ट्रॉफी' खेलने भागे चले आएंगे खिलाड़ी पैरी ने यह शीशा तोड़ सिक्स 19वें ओवर में जड़ा। यह ओवर दीप्ति शर्मा ने डाला। गेंद कार के बैक सीट के शीशे पर जाकर लगी थी और शीशा चकनाचूर हो गया था। शीशा टूटने के बाद प...