नई दिल्ली, जनवरी 20 -- दीया यादव ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) में नया इतिहास रच डाला है। वह डब्ल्यूपीएल में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने मंगलवार को डब्यूपीएल 2026 में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के लिए पहला मैच खेला। दिल्ली की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने टूर्नामेंट के 13वें मैच में मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। डीसी की जब प्लेइंग इलेवन सामने आई तो उसमें 16 साल की दीया का नाम देखकर सभी चौंक गए। दरअरसल, दिल्ली ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया और मिन्नू मणि की जगह की दीया को शामिल किया। वहीं, मुंबई की टीम ने चार बदलाव किए।दीया ने कमलिनी का रिकॉर्ड तोड़ा दीया ने 16 साल और 103 दिन उम्र में डब्ल्यूपीएल में डेब्यू किया है। उन्होंने विकेटकीपर जी कमलिनी का रिकॉर्ड तोड़ा है। कमलिनी ने पिछले साल मुं...