नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक पार्थ जिंदल का मानना है कि आने वाले समय में महिला प्रीमियर लीग में एक या दो नई टीम का जुड़ना तय है जिससे भारतीय क्रिकेट बोर्ड को लीग को 'होम एंड अवे' प्रारूप में खिलाने का मौका मिल सकता है। बीसीसीआई ने डब्ल्यूपीएल के चौथे सत्र में 'कैरेवैन' प्रारूप पर बरकरार रहते हुए पांच टीम की लीग को दो से चार शहरों तक सीमित रखा है। चौथा चरण नवी मुंबई और वडोदरा में नौ जनवरी से खेला जाएगा। जिंदल ने पीटीआई के एक सवाल के जवाब में कहा कि वह चाहते हैं कि डब्ल्यूपीएल भी इंडियन प्रीमियर लीग की तरह घरेलू और प्रतिद्वंद्वी टीम के मैदान पर खेला जाए। उन्होंने कहा, ''हम डब्ल्यूपीएल को 'होम एंड अवे' प्रारूप में देखना पसंद करेंगे। यह 'कैरेवैन' प्रारूप ठीक है, लेकिन आदर्श नहीं है। मुझे यकीन है कि बीसीसीआई इस पर काम कर...