नई दिल्ली, फरवरी 14 -- वुमेंस प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल का तीसरा सत्र आज यानी शुक्रवार 14 फरवरी से यहां गत चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और गुजरात टाइटंस के मैच के साथ शुरू होगा, जिसमें नजरें भारत के उदीयमान क्रिकेटरों पर लगी होंगी। अंतरराष्ट्रीय सितारों के साथ लीग की असल सफलता घरेलू खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी निर्भर करती है। पहले दो सत्र में श्रेयांका पाटिल और साइका इशाक जैसे खिलाड़ियों ने दबाव में शानदार प्रदर्शन किया और भारतीय टीम में भी जगह बनाई। डब्ल्यूपीएल के हर सत्र में उदीयमान भारतीय खिलाड़ियों की सूची बढती जा रही है। एलिसा हीली, सोफी मोलिनू और केट क्रॉस चोट के कारण इस सत्र में नहीं खेलेंगी। हरमनप्रीत कौर ने स्टार स्पोटर्स प्रेस रूम में कहा, "भारतीय कप्तान होने के नाते मैं इस सत्र को लेकर काफी उत्साहित हूं क्योंकि कई घरेलू...