नई दिल्ली, मार्च 4 -- गुजरात जाएंट्स की ऑलराउंडर सयाली सतघरे महिला प्रीमियर लीग में पहली बार कन्कशन सब्स्टीट्यूट बनीं। 3 मार्च, रविवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच WPL 2024 मैच के दौरान सयाली ने दयालन हेमलता की जगह ली। दिल्ली कैपिटल्स की पारी के 15वें ओवर के दौरान कैथरीन ब्राइस की गेंद पर डीप मिडविकेट पर कैच लेने का प्रयास करते समय हेमलता के माथे पर चोट लग गई।  IPL 2024: भारत दूसरे घर जैसा है, यहां पर हम...SRH डेब्यू से पहले पैट कमिंस ने कही अपने दिल की बात हेमलता जेस जोनासेन का कैच पकड़ने में नाकाम रहीं। हेमलता ने ना केवल एक आसान सा कैच टपकाया बल्कि खुद को चोटिल भी कर लिया जिसके बाद फिजियो द्वारा उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। सयाली सतघरे कौन हैं? हेमलता चोटिल होने के बाद शेष मैच...