नई दिल्ली, फरवरी 24 -- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और यूपी वॉरियर्स (यूपीडब्ल्यू) के बीच सोमवार को महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का नौवां मैच खेला गया। यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसका नतीजा सुपर ओवर में निकला। डब्ल्यूपीएल इतिहास में पहली बार सुपर ओवर हुआ, जिसमें दीप्ति शर्मा के नेतृत्व वाली यूपी वॉरियर्स ने विजयी परचम फहराया। स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली आरसीबी ने 180/6 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में यूपी ने निर्धारित 20 ओवर में 10 विकेट गंवाने के बाद 180 रन बटोरे। ऐसे में मुकाबला टाई हो गया और फिर सुपर ओवर हुआ। यूपी की जीत में सोफी एक्लेस्टोन चमकीं। इंग्लैंड की क्रिकेटर सोफी ने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में ना सिर्फ बल्ले से मैच टाई कराने में अहम भूमिका निभाई बल्कि सुपर ओवर में गेंदबाजी करते हुए 8 रन डिफेंड किए। आरसीबी सुपर...