नई दिल्ली, जून 9 -- Housefull 5 Worldwide Box Office Collection: तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी फिल्म 'हाउसफुल-5' को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। तकरीबन 225 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने महज चार दिनों में अपनी आधी से ज्यादा लागत निकाल ली है। अक्षय कुमार की इस मल्टीस्टारर फिल्म ने सनी देओल की फिल्म 'जाट' के लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और अब काफी तेजी से बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ रही है। जानिए फिल्म के भारतीय और वर्ल्डवाइड कलेक्शन के आंकड़े।बॉक्स ऑफिस पर कितनी हुई है कमाई? भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की ओपनिंग शानदार रही और उसके बाद कमाई का ग्राफ लगातार ऊपर गया है। शनिवार को कमाई में तकरीबन 30% की ग्रोथ देखने को मिली और रविवार को कमाई का ग्राफ 4.48% ऊपर गया। सोमवार को फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करो...