नई दिल्ली, जून 25 -- विटिलिगो एक ऐसी समस्या है जिसे लोग सफेद दाग के नाम से जानते हैं। इस बीमारी में स्किन का रंग फीका हो जाता है और शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर सफेद दाग बन जाते हैं। ये दिक्कत तब होती है जब त्वचा में मेलेनिन बनाने वाली कोशिकाएं नष्ट हो जाती हैं या काम करना बंद कर देती हैं। हालांकि, इस बीमारी के होने का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है लेकिन इसे ऑटोइम्यून बीमारी माना जाता है। इस बीमारी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 25 जून को वर्ल्ड विटिलिगो डे मनाया जाता है। आइए, इस आर्टिकल में जानते हैं विटिलिगो के लक्षण और क्या इसे कंट्रोल कर सकते हैं या नहीं।क्या हैं विटिलिगो के शुरुआती लक्षण विटिलिगो के शुरुआती लक्षण में स्किन का रंग खराब होना शामिल है। स्किन का बदला रंग आमतौर पर सबसे पहले हाथों, चेहरे और शरीर के खुले हिस्सों और जननां...