नई दिल्ली, मई 27 -- वर्ल्ड सनस्क्रीन डे को नेशनल सनस्क्रीन डे के नाम से भी जानते हैं। ये दिन हर साल 27 मई को हानिकारक यूवी किरणों से स्किन की सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। सनस्क्रीन स्किन को हानिकारक यूवी किरणों से बचाती है। जिससे समय से पहले एजिंग, सन डैमेज, झुर्रियां और यहां तक कि स्किन कैंसर का खतरा भी कम होता है। बहुत से लोग इसे लेकर लगाने या फिर सिलेक्ट करने को लेकर कंफ्यूज रहते हैं। ऐसे में इस खास मौके पर जानते हैं सनस्क्रीन के बारे में सबकुछ-कैसे चुनें सही सनस्क्रीन यूवीए और यूवीबी किरणों से सुरक्षा के लिए ब्रॉड-स्पेक्ट्रम लेबल वाले सनस्क्रीन को चुनना सबसे अच्छा माना जाता है। इसके अलावा आप 30 या उससे ज्यादा एसपीएफ वाले सनस्क्रीन को चुनें। स्वीमिंग करने वालों या जिन लोगों को ज्यादा पसीना आता है, ...