नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- World Student's Day , APJ Abdul Kalam birthday : भारत के 11वें राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का स्टूडेंट्स के साथ काफी गहरा रिश्ता था। वे अकसर कहते थे'सपने वो नहीं होते जो हम सोते वक्त देखते हैं, सपने वो होते हैं जो हमें सोने नहीं देते।' देश के मिसाइल मेन के नाम से प्रसिद्ध कलाम के जन्मदिन को वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे के नाम से जाना जाता है। डॉ. कलाम का जीवन, उनके विचार और व्यक्तित्व छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। विद्यार्थियों के प्रति उनके गहरे लगाव और प्रेरणादायी व्यक्तित्व ने उन्हें छात्रों के बीच पीपुल्स प्रेसिडेंट के रूप में पहचान दिलाई। हर साल 15 अक्टूबर को उनके जन्मदिन पर विश्व छात्र दिवस (World Students' Day) मनाया जाता है, जो शिक्षा के महत्व और छात्रों की भूमिका पर प्रकाश डालता है। इस दिन का मुख्य उद...