नई दिल्ली, मार्च 4 -- Habits that can increase risk of obesity: बढ़ता मोटापा आज हर दूसरे व्यक्ति के लिए एक बड़ी समस्या बना हुआ है। मोटापा ना सिर्फ व्यक्ति की पर्सनालिटी खराब करता है बल्कि सेहत से जुड़ी कई समस्याओं का खतरा भी बढ़ा देता है। दुनिया भर में हर साल 4 मार्च को विश्व मोटापा दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने के पीछे का उद्देश्य वैश्विक स्तर पर मोटापे की बढ़ती समस्या के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना और रोकथाम एवं उपचार के लिए प्रोत्साहित करना है। बता दें, मोटापा एक स्वास्थ्य समस्या है, जिससे पीड़ित व्यक्ति को हृदय रोग, मधुमेह, उच्च रक्तचाप और कुछ प्रकार के कैंसर होने का खतरा बना रहता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर में 1 अरब से अधिक लोग मोटापे का शिकार हैं। हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करने के बावजूद अगर आपको लगता है कि आपका मोटा...