नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- फेफड़ों के खराब होने की समस्या अब स्मोकिंग करने वालों से ज्यादा महिलाओं और बच्चों में देखने को मिल रही है। अब केवल स्मोकर्स और बुजुर्ग लोग लंग डैमेज के शिकार नहीं हो रहे। महिला, बच्चे और यहां तक कि जवान लोग भारत के प्रदूषित शहरों में रहने वाले लाइफ लांग लंग डैमेज के शिकार हो रहे। दुनियाभर में 25 सितंबर को वर्ल्ड लंग डे मनाया जाता है। इस दिन को सेलिब्रेट करने का मकसद लोगों के बीच फेफड़ों से जुड़ी बीमारी के प्रति जागरुकता लाना है। स्मोकिंग से ज्यादा महिलाओं और बच्चों के साथ यंग एडल्ट में फेफड़े डैमेज होने के लिए सैकेंड हैंड स्मोकिंग और पॉल्यूशन के साथ दूसरे कारण जिम्मेदार हैं।प्रदूषित शहरों में फेफड़े हो रहे ज्यादा खराब दिल्ली-एनसीआर में रह रहे यंग एडल्ट के फेफड़े 12-17 फीसदी कम फंक्शन कर रहे हैं। बड़े शहरों में प्र...