नई दिल्ली, मई 4 -- हर साल दुनियाभर में मई महीने के पहले रविवार को वर्ल्ड लाफ्टर डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन को सेलिब्रेट करने का उद्देश्य हंसी के अनगिनत फायदों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। यह दूसरों के साथ आराम करने, जुड़ने और हंसी शेयर करने का दिन है। इस दिन अपनों को हंसाने के लिए आप उन्हें कुछ शायरी-मैसेज भेज सकते हैं। हम आपके लिए कुछ बेहतरीन शायरी लेकर आए हैं, पढ़िए। 1) हंसी है वो जादू जो खोल दे बंदिशें, दिलों में भर दे खुशियों की हर्षित किरणें, हंसते रहो, दोस्तों और परिवार के साथ बना लो हर पल, यादगार। 2) गहरी आंखों के समंदर में उतर जाने दे, प्यार का मुजरिम हूं मुझे डूब के मर जाने दे, बिल कितने तेरे फोन के भरे हैं मैने, सोचता हूं मांग लूं पैसे मगर जाने दे। 3) हंसी है दवा, खुशी का खजाना, दिल की धड़कन, जीवन का तराना, हंसते रहो, ...