नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- दुनियाभर में हर साल 10 नवंबर को विश्व टीकाकरण दिवस 2025 (World Immunization Day 2025) के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच टीकाकरण के महत्व और विभिन्न बीमारियों से बचाव के तरीकों के बारे में जागरूकता पैदा करना है। एक व्यक्ति के लिए टीकाकरण बचपन से ही जरूरी हो जाता है, ताकि भविष्य में उसे कोई संक्रामक बीमारी घेर न सके। इसी सोच औक संकल्प के साथ सबसे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा विश्व टीकाकरण दिवस को मनाने की शुरुआत की गई थी। आइए जानते हैं क्या है विश्व टीकाकरण दिवस का इतिहास, महत्व और थीम।विश्व टीकाकरण दिवस का इतिहास विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सबसे पहले साल 2012 में इस खास दिन को मनाने की शुरुआत की थी। विश्व टीकाकरण दिवस की शुरुआत का मुख्य उद्देश्य दुनियाभर में लोगों को टी...