नई दिल्ली, मई 17 -- ज्यादातर लोग इस बात से पूरी तरह जागरूक नहीं हैं कि हाई ब्लड प्रेशर शरीर को कैसे प्रभावित करता है या इसके शुरुआती चेतावनी के संकेतों को कैसे पहचाना जाए। इसी वजह से ब्लड प्रेशर को सही तरह से मैनेज करना मुश्किल हो जाता है और इससे जुड़ी बीमारियों का खतरा व्यक्ति में बढ़ जाता है। वर्ल्ड हाईपरटेशन डे हर साल 17 मई को हाई बीपी के खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और हेल्दी लाइफस्टाइल को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। इस आर्टिकल में हम बता रहे हैं कि कैसे हाई बीपी स्ट्रोक का कारण बन सकता है और इससे बचाव के लिए क्या कर सकते हैं।हाई बीपी से स्ट्रोक कैसे हो सकता है? स्ट्रोक एक ऐसी समस्या है, जो मृत्यु और गंभीर हेल्थ प्रॉब्लम का कारण बन सकती है। ज्यादातर मामलो में जिन लोगों को पहली बार स्ट्रोक हुआ है, उन्हें हाई बीपी की समस्या थ...