नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- आजकल की तेज रफ्तार जिंदगी में लेट नाइट काम करने का ट्रेंड और अनियमित नींद लेना, लोगों के जीवन का एक सामान्य पैटर्न बन गया है। अगर आपको लगता है ये दोनों ही आदतें, सिर्फ व्यक्ति की शारीरिक थकान से जुड़ी हुई हैं तो आपको बता दें, आप गलत हैं। जी हां, लंबे समय तक इन आदतों को अपनाने से व्यक्ति के लिए हृदय स्वास्थ्य से जुड़े गंभीर खतरे पैदा हो सकते हैं। आज दुनियाभर में वर्ल्ड हार्ट डे 2025 मनाया जा रहा है। यह खास दिन लोगों को दिल से जुड़े रोगों और हार्ट हेल्थ को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है। आज इस खास मौके पर जानते हैं कि कैसे देर रात काम करने की आदत और खराब नींद लेने का सीधा संबंध दिल से की बीमारियों से जुड़ा हुआ है। फोर्टिस हॉस्पिटल, (वसंत कुंज) के कंसल्टेंट कार्डियोलॉजी, डॉ. पूर्णेश्वर कुमार पांडेय के अनुस...