नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- आज दुनियाभर के लोग वर्ल्ड डायबिटीज डे 2025 मना रहे हैं। बता दें, विश्व डायबिटीज दिवस 2025 हर साल 14 नवंबर को मनाया जाता है। इस खास दिन को मनाने के पीछे का उद्देश्य लोगों के बीच डायबिटीज रोग को लेकर जागरूकता फैलाने और रोग से जुड़े खतरों और रोकथाम के तरीके बताना है। बता दें, डायबिटीज ऐसी कंडीशन है जिसमें बॉडी इंसुलिन का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं कर पाती और ब्लड शुगर बढ़ने लगता है। लेकिन आज बात डायबिटीज की नहीं बल्कि इससे पहले की स्टेज प्री-डायबिटीज की होने वाली है। जिसे कंट्रोल करने पर व्यक्ति डायबिटीज रोग से बचाव कर सकता है। आइए जानते हैं आखिर क्या होती है प्री-डायबिटीज, इसके लक्षण, कारण और बचाव के उपाय। साथ ही यह भी जानेंगे कि क्या इस समस्या को पूरी तरह रिवर्स किया जा सकता है।क्या होती है प्री-डायबिटीज की समस्या? ...