नई दिल्ली, मई 6 -- अस्थमा फेफड़ों की पुरानी बीमारी है जो वायुमार्ग में सूजन और संकुचन के कारण होती है। इस बीमारी की वजह से सांस लेना मुश्किल हो जाता है। इस बीमारी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल मई महीने के पहले मंगलवार को वर्ल्ड अस्थमा डे मनाया जाता है। इस साल ये दिन 6 मई को मनाया जा रहा है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य अस्थमा से पीड़ित लोगों को हेल्दी लाइफ जीने और बीमारी के बोझ को कम करने के लिए सशक्त बनाना है। इस आर्टिकल के जरिए हम बता रहे हैं अस्थमा होने के कारण और इस बीमारी के किन लक्षणों को हल्के में नहीं लेना चाहिए।क्या होते हैं अस्थमा होने के कारण1) एलर्जी कुछ लोगों में दूसरों की तुलना में एलर्जी होने की संभावना ज्यादा होती है। धूल के कण, पालतू जानवरों के बाल, फफूंदी जैसी एलर्जी अस्थमा का ट्रिगर हो सकती हैं।2) फैमिली हिस्ट्र...