नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- दुनियाभर में हर साल 16 अक्टूबर को विश्व एनेस्थीसिया दिवस मनाया जाता है। यह खास दिन लोगों को याद दिलाता है कि एनेस्थीसिया का जीवन में कितना बड़ा महत्व है और डॉक्टरों ने इसका प्रयोग करके स्वास्थ्य सेवा में कितना बड़ा योगदान दिया है। बता दें, ऑपरेशन के दौरान होने वाले दर्द से बचाने के लिए रोगी को एनेस्थीसिया दिया जाता है। आइए जानते हैं आखिर कैसे हुई विश्व एनेस्थीसिया दिवस 2025 ( World Anaesthesia Day 2025) को मनाने की शुरूआत, क्या है इसका महत्व और साल 2025 की थीम।विश्व एनेस्थीसिया दिवस 2025 का इतिहास एनेस्थीसिया का पहला सफल प्रयोग मैसाचुसेट्स जनरल अस्पताल के एक ऑपरेटिंग थिएटर में, साल 16 अक्तूबर 1846 को किया गया। जिसमें एक रोगी पर इथर का इस्तेमाल किया और सर्जरी के दौरान उसे बेहोश कर दिया। यह पहली बार था जब किसी सर्जर...