नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- Womens World Cup 2025 की पॉइंट्स टेबल में बुधवार 22 अक्टूबर को थोड़ा सा बदलाव देखने को मिला। हालांकि, साउथ अफ्रीका की टीम का तख्तापलट ऑस्ट्रेलिया की टीम ने कर दिया है, जो फिर से पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया के खाते में अब 11 अंक हो गए हैं, जो साउथ अफ्रीका से ज्यादा एक अंक ज्यादा है। वैसे तो तीन टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं, लेकिन अब कौन-कौन सी टीमें टॉप 4 में हैं? ये जान लीजिए। भारत और श्रीलंका में जारी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 की पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया 11 अंकों के साथ टॉप पर है, जबकि साउथ अफ्रीका की टीम 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। हार के बावजूद इंग्लैंड की टीम तीसरे स्थान पर बरकरार है। इन्हीं तीन टीमों ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। एक और टीम का फैसल...