नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- ICC Women's Cricket World Cup 2025 भारत और श्रीलंका में खेला जा रहा है, लेकिन इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई टीम और टीम के खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिल रहा है। सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप जीतने वाले देश की महिलाओं ने कमाल का प्रदर्शन अब तक किया है। वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 में ऑस्ट्रेलिया की टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर है। इसके अलावा कई मोर्चों पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने अपना वर्चस्व दिखाया है। फिर चाहे बात बल्लेबाजी की हो या गेंदबाजी की। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 5 में से 4 मैच जीतकर और एक मैच के रद्द होने के साथ 9 अंक हासिल कर लिए हैं और टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। अभी 2 मुकाबले लीग फेज के ऑस्ट्रेलिया के बाकी हैं, लेकिन सेमीफाइनल का स्पॉट कंगारू टीम ने हासिल कर लिया है। इसके अलावा सबसे ज्यादा र...