नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- महिला एकदिवसीय विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार को नवी मुंबई में भारत का मुकाबला 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से है। जीतने वाली टीम की फाइनल में दक्षिण अफ्रीका की टीम से टक्कर होगी, जिसने बुधवार को पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को शिकस्त देकर पहली बार खिताबी मुकाबले में पहुंची है। भारतीय टीम अगर सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो पहली बार विश्व कप जीतने की दहलीज पर पहुंच जाएगी। इसके लिए भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों को अपना बेस्ट देना होगा। स्मृति मंधाना से खास उम्मीदें होंगी और उनके पास भी कई रिकॉर्ड अपने नाम करके इतिहास रचने का मौका होगा।स्मृति मंधाना विश्व कप में 1000 रन से सिर्फ 76 रन दूर स्मृति मंधाना विश्व कप के मैचों में 1000 रन बनाने से सिर्फ 76 रन दूर हैं। भारत की दो खिलाड़ी ये उपलब्धि पहले...