नई दिल्ली, मार्च 1 -- अगर आप घर या फिर ऑफिस में लगे WiFi का पासवर्ड भूल गए हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। कई बार ऐसा होता है कि किसी WiFi नेटवर्क से कनेक्ट होने के बाद यूजर्स पासवर्ड भूल जाते हैं क्योंकि हर बार पासवर्ड एंटर करने की जरूरत नहीं पड़ती और फोन में पासवर्ड सेव होने के बाद WiFi की रेंज में आते ही अपने-आप WiFi कनेक्ट हो जाता है।  अपने एंड्रॉयड फोन या फिर iPhone में सेव किसी WiFi नेटवर्क का पासवर्ड भूल गए हैं तो बिना किसी लंबी प्रक्रिया से गुजरे या पासवर्ड बदले, इस पासवर्ड का पता लगाया जा सकता है। अक्सर यह हालात तब सामने आते है, जब कोई आपसे WiFi का पासवर्ड मांगता है लेकिन आपको खुद के फोन में कनेक्ट WiFi का पासवर्ड ही याद नहीं रहता।  यह भी पढ़ें: पुराने फोन से पूरे घर में चलाएं WiFi, सेटिंग्स बदलते ही मिलेगा हाई-स्पीड इंटरनेट...