नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- इंटरनेट हमारे लिए बेहद जरूरी बन चुका है। चाहे वर्क-फ्रॉम-होम हो, ऑनलाइन क्लासेस, स्ट्रीमिंग या फिर सामान्य ब्राउजिंग, एक फास्ट और स्टेबल WiFi कनेक्शन की जरूरत हर किसी को है। लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि इंटरनेट कनेक्शन धीमा हो जाता है या फिर सिग्नल कमजोर पड़ता है। आइए बताएं कि आप इस स्थिति को कैसे बेहतर कर सकते हैं।राउटर की सही पोजीशन जरूरी WiFi सिग्नल की क्वॉलिटी और रीच बहुत हद तक इस बात पर निर्भर करती है कि राउटर को कहां रखा गया है। राउटर को हमेशा घर के सेंटर में, खुली जगह और जमीन से थोड़ी ऊंचाई पर रखना चाहिए। दीवारों, फर्नीचर या इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेज के पास राउटर रखने से सिग्नल में दिक्कत आ सकती है। यह भी पढ़ें- Public WiFi से कनेक्ट करते वक्त सावधान, नहीं रहेगा पर्सनल डाटा लीक होने का डरबेहतर एंटीना और रेंज एक्...