नई दिल्ली, मई 21 -- वेस्टइंडीज और मेजबान आयरलैंड के बीच 3 एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला का बुधवार से आगाज हो गया है। डबलिन में खेले गए सीरीज के पहले मैच में साई होप की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। आयरलैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट पर 303 रन बनाए। इस तरह वेस्टइंडीज को जीत के लिए 304 रन का लक्ष्य मिला है। आयरलैंड के दोनों ओपनर ने शानदार शुरुआत दिलाई। एंड्रयू बलबिर्नी और पॉल स्टर्लिंग के बीच पहले विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी हुई। बलबिर्नी ने 138 गेंदों में 112 रन की शतकीय पारी खेली। स्टर्लिंग और हैरी टेक्टर ने अर्धशतक जड़े। स्टर्लिंग ने 64 गेंद में 54 तो टेक्टर ने 51 गेंद में 56 रन की पारी खेली। आखिरी के ओवरों में लोरकान टकर ने टी-20 के अंदाज में बैटिंग करते हुए 18 गेंद में 30 रन बनाए। █▓▒▒░░░Score ...