नई दिल्ली, जुलाई 15 -- पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वेस्टइंडीज को तीसरे और आखिरी टेस्ट में 176 रनों से धूल चटा मेजबानों का 3-0 से सूपड़ा साफ किया। वेस्टइंडीज को तीसरे पिंक बॉल टेस्ट की आखिरी पारी में कंगारुओं ने मात्र 27 रनों पर समेट दिया। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का दूसरा सबसे लोएस्ट स्कोर है। न्यूजीलैंड के नाम टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे लोएस्ट स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड है, 1955 में इंग्लैंड के खिलाफ कीवी टीम मात्र 26 के स्कोर पर ढेर हो गई थी। सैम कोन्स्टास से हुई आखिरी पलों में मिस फील्ड के चलते वेस्टइंडीज को एक रन मिल गया, नहीं तो मेजबान टीम 70 साल पुराने लोएस्ट स्कोर की बराबरी कर लेती। यह भी पढ़ें- भारत को हराकर ENG ने लगाई WTC पॉइंट्स टेबल में छलांग, AUS का दबदबा बरकरारऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में हासिल की 82 रनो...