नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज का दो मैच की टेस्ट सीरीज में 2-0 से सूपड़ा साफ किया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे व आखिरी मुकाबले में भारत ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस सीरीज के साथ भारत ने किसी एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा सीरीज जीतने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। भारत के नाम ही इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार 10 सीरीज जीतने का रिकॉर्ड है, टीम इंडिया ने अब वेस्टइंडीज को भी लगातार 10वीं बार धूल चटाई है। भारत ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 518 रनों पर पारी घोषित कर दी थी। इसके जवाब में वेस्टइंडीज पहली पारी में 248 रनों पर सिमट गया था। वेस्टइंडीज की लचर बल्लेबाजी देख शुभमन गिल ने फॉलोऑन दिया, मगर इस बार वेस्टइंडीज ने 390 रन बनाकर भारत पर बढ़त हासिल ...