नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- अमेरिका की सत्ता का केंद्र कहे जाने वाले वाइट हाउस के बाहर हुई गोलीबारी के बाद ट्रंप प्रशासन लगातार सख्त फैसले ले रहा है। नेशनल गार्ड्स पर गोलीबारी करने वाला आरोपी अफगान मूल का है, ऐसे में ट्रंप प्रशासन ने शुक्रवार को बताया कि उन्होंने अमेरिका में रहने वाले 19 देशों के ग्रीन कार्ड होल्डर (स्थायी निवासियों) की दोबारा जांच करने का फैसला लिया है। यह वह देश हैं, जिन्हें अमेरिकी सरकार ने पहले से ही कंट्रीज ऑफ कॉन्सर्न्स (चिंता के देशों) की सूची में डाल रखा है। इन 19 देशों की लिस्ट में भारत के भी दो पड़ोसी देश शामिल है, जिसमें अफगानिस्तान और म्यांमार शामिल है। गौरतलब है कि अफगानिस्तान में तालिबान का शासन है, तो वहीं म्यांमार में जुंटा यानी सेना कमान संभाले हुए हैं। अमेरिका में इमिग्रेशन और नागरिकता विभाग के प्रमुख जोसेफ ...