नई दिल्ली, जुलाई 18 -- WhatsApp यूजर्स के लिए एक और शानदार अपडेट आने वाला है। इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप अब अपने Status सेक्शन में एक नया Questions फीचर जोड़ने की तैयारी में है। इस फीचर की खास बात यह है कि इसके जरिए यूजर्स अपने कॉन्टैक्ट्स से स्टेटस के जरिए सवाल पूछ सकेंगे और सामने वाला यूजर बिना किसी प्री-सेट ऑप्शन के सीधे उस सवाल का जवाब दे सकेगा। WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp beta for Android 2.25.21.8 वर्जन में इस नए फीचर की झलक दिखाई दी है। रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है जिसमें स्टेटस सेक्शन में 'Questions' नाम का एक नया बॉक्स दिखता है। इसमें यूजर अपना सवाल लिख सकता है और नीचे 'Respond' का बटन दिया गया होगा, जिस पर क्लिक कर कोई भी कॉन्टैक्ट अपना जवाब दे सकेगा। यह भी पढ़ें- आपके WhatsApp मेसेज पढ़ सकता है ये ऐप, ...