नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- WhatsApp यूजर्स को अक्सर स्कैम्स का सामना करना पड़ता है और इन दिनों सामने आई चुनौती को GhostPairing Scam कहा जा रहा है। साइबर सिक्योरिटी फर्म Gen Digital की रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्कैम में हैकर्स बिना पासवर्ड, OTP या SIM कार्ड चुराए ही यूजर के WhatsApp अकाउंट पर पूरा कंट्रोल हासिल कर लेते हैं। इसमें किसी तकनीकी खामी का फायदा नहीं उठाया जाता, बल्कि यूजर को ही चालाकी से धोखा दिया जाता है।ऐसे दिया जाता है स्कैम को अंजाम स्कैम की शुरुआत अक्सर किसी भरोसेमंद कॉन्टैक्ट से आए मैसेज से होती है। मैसेज आमतौर पर कुछ ऐसा होता है, 'Hey, I just found your photo!' इसके साथ एक लिंक होता है, जो WhatsApp के अंदर Facebook जैसे प्रिव्यू के साथ दिखाई देता है। भरोसे के कारण यूजर बिना ज्यादा सोचे लिंक पर क्लिक कर देता है और यहीं से परेश...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.