नई दिल्ली, मार्च 19 -- वॉट्सऐप ने इसी साल जनवरी में वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.25.2.5 में स्टेटस अपडेट में म्यूजिक शेयर करने वाला फीचर रोलआउट किया था। इस फीचर की मदद से यूजर इंस्टाग्राम की म्यूजिक लाइब्रेरी को ऐक्सेस करके स्टेटस अपडेट्स में अपनी पसंद के गानों को शेयर कर सकते हैं। अब वॉट्सऐप इस फीचर को और बेहतर बनाने की तैयारी कर रहा है। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार वॉट्सऐप जल्द ही थर्ड पार्टी ऐप के कॉन्टेंट को स्टेटस अपडेट्स में शेयर करने की सुविधा दे सकता है। WABetaInfo ने इस नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप Spotify से स्टेटस अपडेट्स में म्यूजिक शेयर करने वाले फीचर को देख सकते हैं।वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड में दिखा नया फीचर WABetaInfo ने इस ने फीचर को गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐं...