नई दिल्ली, अप्रैल 17 -- वॉट्सऐप पर हो रहे ओटीपी और वेरिफिकेशन कोड वाले स्कैम्स ने यूजर्स की टेंशन बढ़ा दी है। इसमें साइबर क्रिमिनल यूजर को मेसेज भेज कर कहते हैं कि उन्होंने गलती से वेरिफिकेशन कोड को उनके नंबर पर भेज दिया है। 6 डिजिट वाले इस वेरिफिकेशन कोड को जालसाज अर्जेंट्ली वापस सेंड करने के लिए कहते हैं। Ministry of Electronics & Information Technology की CERT-In (इंडियन कंप्यूटर इमर्जेंसी रिस्पॉन्स टीम) ने यूजर्स को अर्जेंसी दिखाने वाले इसी तरह के वॉट्सऐप मेसेज से अलर्ट करने के लिए 8 जरूरी टिप्स को शेयर किया है। वॉट्सऐप यूजर इन टिप्स को फॉलो करके खुद को इस तरह से स्कैम से सेफ रख सकते हैं। X अकाउंट पर शेयर किया वीडियोCERT-In ने अपने X अकाउंट से यूजर्स के लिए एक वीडियो शेयर किया है। इसमें बताया गया है कि हैकर विक्टिम के प्राइवेट इन्फर्म...