नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp लगातार अपने यूजर्स के लिए बेहतर एक्सपीरियंस देने की कोशिश कर रहा है। अब कंपनी नया Chat Clearing फीचर लेकर आई है, जो Android यूजर्स के लिए स्टोरेज को मैनेज करने का तरीका पूरी तरह बदल देगा। यह फीचर फिलहाल Android 2.25.34.5 बीटा वर्जन में उपलब्ध है और जल्द ही सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। इस फीचर की मदद से यूजर्स जो वे चाहें, अपनी चैट से सिर्फ वही कंटेंट हटा सकेंगे।नया इंटरफेस और Real-Time Storage Display अपडेट में WhatsApp ने एक नया Bottom Sheet इंटरफेस जोड़ा है। इससे यूजर्स को अब चैट क्लियर करने से पहले यह देखने का मौका मिलेगा कि वे क्या डिलीट करने जा रहे हैं। यानी अब आप तय कर पाएंगे कि कौन-सा डाटा रखना है और कौन-सा हटाना है। इसके साथ ही इसमें Real-Time Storage Display भी दिया गया...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.