नई दिल्ली, फरवरी 8 -- WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म को नए-नए फीचर्स के साथ तेजी से अपडेट कर रहा है। यूजर को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए वॉट्सऐप, प्लेटफॉर्म पर ऐसे फीचर्स जोड़ रहा है, ताकि उन्हें किसी अन्य ऐप पर न जाना पड़े। एक रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप अब एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसके तहत यूजर चैट इवेंट में एडिशनल गेस्ट को जोड़ सकेंगे। वॉट्सऐप के नए फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में इस फीचर की जानकारी दी है। यानी अब वॉट्सऐप यूजर चैट में इवेंट बनाने के साथ-साथ इवेंट में एक अतिरिक्त गेस्ट को भी जोड़ सकेंगे। कंपनी ने इस फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है और यह कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। आने वाले दिनों में यह ज्यादा यूजर्स के लिए उपलब्ध हो सकता है। कैसे काम करेगा नया फीचर, चलिए डिटेल में बताते हैं...कैसे...