नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- वॉट्सऐप ने पिछले महीने स्टेटस अपडेट्स के लिए क्विक शेयरिंग फीचर को रोलआउट किया था। कंपनी ने इस फीचर को वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.25.27.18 में रोलआउट किया है। यह फीचर यूजर्स को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वॉट्सऐप स्टेटस को शेयर करने का ऑप्शन देता है। इसके लिए किसी दूसरे इंटरफेस पर जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। अब वॉट्सऐप इसी शानदार फीचर को iOS के लिए भी ले आया है। WABetaInfo ने इस फीचर को टेस्टफ्लाइट ऐप पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS 25.28.10.72 में देखा है। WABetaInfo ने शेयर किया स्क्रीनशॉटWABetaInfo ने इस फीचर का स्क्रीनशॉट भी X पर शेयर किया है। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप इस फीचर को देख सकते हैं। इसमें आपको नया रीडिजाइन्ड स्टेटस इंटरफेस देखने को मिलेगा। यह इंस्टाग्राम स्टोरीज से काफी मिलता है। नए डिजाइन में यूजर्...