नई दिल्ली, फरवरी 1 -- वॉट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए फीचर रोलआउट करता है। पिछले साल की तरह इस साल भी कंपनी एक के बाद एक नए फीचर ला रही है। इसी कड़ी में अब एक और धांसू फीचर की एंट्री हुई है। इस फीचर का नाम - View once media on linked devices है। वॉट्सऐप में आए इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने एक X पोस्ट में दी। WABetaInfo ने इस फीचर को गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.25.3.7 में देखा है।WABetaInfo ने शेयर किया स्क्रीनशॉट इस नए फीचर का WABetaInfo ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप देख सकते हैं कि वॉट्सऐप कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उनके लिंक्ड डिवाइसेज पर व्यू वन्स मीडिया को ओपन करने की सुविधा दे रहा है। अब तक वॉट्सऐप फोटो और वीडियो की सें...